संभल: नवाडा गांव में सगे भाइयों के बीच खेत में लगे सबमर्सिबल पंप और सफेद पेड़ों को लेकर विवाद, दोनों पक्ष से चार लोग घायल
हजरत नगर गली थाना क्षेत्र के रविवार के दिन करीब 4:00 बजे सगै दो भाइयों में पेड़ के विवाद को लेकर और समरसेबल पंप को लेकर हुई मारपीट मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए वहीं गांव के निवासी ने बताया कि उनके खेत में बरसों से समरसेबल पंप और लगभग 150 पेड़ है उनका आरोप है कि उनके बड़े भाई भागीरथ और उनके बेटे जितेंद्र पवन और निखिल जवरन पंप चलकर पानी ल