नगर: सस्ते दामों में डीजे साउंड बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर थाना अधिकारी लाखन सिंह ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत ऑनलाइन डीजे साउंड को सस्ता बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगो को गिरफ्तार किया। आरोपी मुस्तकीम पुत्र खुर्शीद निवासी गांव दूंदावल व टॉपिक पुत्र उस्मान निवासी गांव फ़ायरी गोबिंदगढ़ है पुलिस ने कब्जे से दो एंड्राइड मोबाइल फर्जी सिम बरामद किए।