शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 निवाई रत्तांचल पर्वत के पीछे अरावली संरक्षण एवं अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम के लिए निवाई पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा थाना अधिकारी घासीराम में वन विभाग रैंजर, धरि लाल बेरवा, फॉरेस्टर रचना संदीप कमलेश मीणा संयुक्त टीम के द्वारा रक्त आंचल पर्वत पर गस्त की गई। पुलिस पर फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन को लेकर भी चर्चा की ।