डोमचांच: डोमचाच बाजार और ढोढाकोला से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस को मिली सफलता, दो अभियुक्त गिरफ्तार
डोमचाॅच थाना अंतर्गत ग्राम ढोढाकोला चैक के पास स्थित विशाल मोदी के किराना दुकान में तथा डोमचाॅच बाजार स्थित एस0बी0आई0 बैंक के बगल में स्थित राजेन्द्र कुमार शर्मा के अडंा दुकान में अवैध अग्रेजी शराब को छिपा कर भंडारण एवं खरीद बिक्री करने हेतु रखा गया है।