चाचौड़ा थाना क्षेत्र में गुमशुदा युवती के परिजनों ने पेची गांव में पुलिस पर किए हमले के मामले में 9 जनवरी की देर रात को एसपी अंकित सोनी ने कार्यवाही की। थाना प्रभारी के समय पर स्थित का सही आकलन न करने, युवती के परिजनों के विरोध पर घटनास्थल पर न पहुंचने, पर्याप्त पुलिस बल ना पहुंचाने की लापरवाही पर आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन अटैच किया गया है।