बिसवां: रसूलपुर गांव में पुलिया में मिला लापता अधेड़ का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, कहा- जमीनी विवाद है कारण
सकरन थाना क्षेत्र के उल्लहा गांव निवासी अधेड़ नसीम का शव रसूलपुर गांव के पास एक पुलिया में मिला है। परिजनों ने रसूलपुर गांव के दो व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, नसीम पुत्र जमालुद्दीन बीती रविवार शाम दूध लेकर रसूलपुर डेरी गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला।