पडरौना: कुशीनगर-देवरिया हेतिमपुर हाईवे पर सेल टैक्स का साया या वसूली का साम्राज्य? मीडिया के सवाल पर अधिकारी भागे, वीडियो वायरल
कुशीनगर के नेशनल हाईवे NH-28 पर इन दिनों कुछ अजीब चल रहा है...कहने को तो जांच चल रही है — लेकिन जांच के नाम पर चल रही है वसूली की स्क्रिप्ट! बिना नेमप्लेट, बिना पहचान वाले वर्दीधारी कर्मियों के साथ घूम रहे हैं सेल टैक्स अधिकारी, जो जांच तो कर रहे हैं, लेकिन किस नियम के तहत — ये खुद उन्हें भी नहीं पता! हेतिमपुर टोल प्लाज़ा के पास खुलेआम नियमों की धज्जियां।