भराड़ी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी में आपदा प्रबंधन पर जिला स्तरीय मॉक ड्रिल संपन्न, विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
प्रधानमंत्री श्रीमुख्यमंत्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल भराड़ी में मंगलवार को आपदा प्रबंधन पर एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को आगजनी, भूकंप और भूस्खलन जैसी आपदाओं से निपटने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था। मॉक ड्रिल में उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) घुमारवीं गौरव चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।