नांगल राजावतान: विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास में कैदियों द्वारा बनाए गए 810 ऊनी कंबलों का पहला लॉट रवाना किया गया
विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास से शुक्रवार को पुलिस विभाग के लिए 810 ऊनी कंबलों का पहला लॉट रवाना हुआ। कंबल के लॉट वाले वाहन को जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ और उद्योग के उप निदेशक पीयूष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये कंबल कैदियों द्वारा कारागृह में ही बनाए गए हैं, जिन्हें जयपुर स्थित पुलिस विभाग के केंद्रीय भंडार भेजा गया है। जेल अधीक्षक ने बताया