दागेस्तान की राजधानी माखाचकाला में कई धमाके, रूसी तेल रिफाइनरी पर यूक्रेनी ड्रोन हमले का दावा
#Dagestan #RussiaUkraine
#BREAKING दागेस्तान की राजधानी माखाचकाला में आज सुबह कई विस्फोटों की खबरें हैं। यह हमला यूक्रेनी सशस्त्र बलों द्वारा दक्षिण-पश्चिम रूस के #Dagneftegaz तेल रिफाइनरी और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर बड़े पैमाने पर किए गए ड्रोन हमले का नतीजा बताया जा रहा है। #gbntoday #Russia #UkraineWar #Dagestan #BreakingNews