हटा: दमोह SP पहुंचे हटा, पुलिस थाना परिसर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए, हटा विधायक व अधिकारी रहे मौजूद
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी आज हटा पँहुचे, sp ने हटा विधायक उमादेवी खटीक,sdop प्रशान्त सिंह सुमन और जनप्रतिनिधियों के साथ आज रविवार शाम 4 बजे से हटा थाना में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए..जिसमे नगर के दिव्यांग जनों,आदिवासी वनवासी एकलव्य छात्रावास के छात्रों और जरूरतमंद लोगों को कम्बल भेंट किये गए