दनियावां: सलारपुर गांव में बिजली विभाग की छापेमारी, बिजली चोरी के आरोप में कई लोगों पर जुर्माना
बिजली विभाग की टीम ने किया छापेमारी दनियावां।बिजली विभाग की टीम ने दनियावां थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में छापेमारी कर सात उपभोक्ताओं के परिसरों में छापेमारी कर बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया।इस क्रम में रंजू देवी(₹12196),संजीव कुमार(₹39457),विमलेश कुमार(₹3205),गीता देवी(₹8130),सरिता देवी(₹5012),रिंकू देवी(₹6014)और मितलाल जमादार(₹6014)शामिल है।