सुठालिया: सुठालिया में बिजली समस्या से नाराज़ किसानों ने घेरा ग्रिड, तहसीलदार और बिजली अधिकारियों ने दिया आश्वासन
सुठालिया क्षेत्र के गिन्दोरहाट ,दलपुरा पिपलिया खेड़ी, गोवर्धनपुरा भगोरा, नेठाठरी सहित एक दर्जन गांवों के ग्रामीण किसानों ने आक्रोशित होकर बुधवार को करीब शाम 4:00 बजे सिलपट्टी ग्रेड का घेराव किया। सूचना पर सुठालिया तहसीलदार दोगी राम अहिरवार और बिजली अधिकारी पहुंचे जहां किसानों को तीन दिन में समस्या हल करने का आश्वासन दिया।