केवलारी: जनपद पंचायत कार्यालय केवलारी में हिरीं संगम मेला की नीलामी बैठक संपन्न हुई
Keolari, Seoni | Nov 3, 2025 जनपद पंचायत कार्यालय केवलारी में हिरीं संगम मेला की नीलामी बैठक हुई संपन्न  जनपद पंचायत केवलारी अन्तर्गत ग्राम सरेखा कला के पास स्थित बैनगंगा नदी हिरीं संगम तट पर प्रतिवर्षा की भांती मेला वर्ष 2025-26 के तहत दिनांक 8 नंवबर 2025 से 17 नंवबर 2025 तक 10 दिनो तक मेला भरेगा । आज दिन सोमवार की दोपहर तीन बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला बैठकी एवं साइकल स्टेण्ड की