डही: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डही के शासकीय कन्या विद्यालय में CMO रमेश चंद्र सतपुड़ा ने दिलाई शपथ
Dahi, Dhar | Sep 24, 2025 नगर परिषद डही द्वारा आज बुधवार को दोपहर 2 बजे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यम विद्यालय के छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई जिसमें स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार, एवं तहसीलदार ललिता गड़रिया,मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेशचंद सतपुड़ा स्वच्छता प्रभारी इशाक खान के मार्ग दर्शन में गतिविधि करवाई गई जिसमें समस्त स्टॉप उपस्थित रहे।