शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के सिकरौर-शाहपुर-नवडीहा पथ का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी
शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के सिकरौर-शाहपुर-नवडीहा पथ का निर्माण कार्य शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शुरू कर दिया गया है।जहाँ निर्माण कार्य शुरू होने से सिकरौर गाँव के ग्रामीणों मे काफ़ी ख़ुशी की लहर है। जानकारी देते हुए सिकरौर गाँव के ग्रामीण मंटू पाण्डेय ने कहा की यह रोड बनने से 4 गाँव के लोगो को फ़ायदा होगा। हमलोग इस सड़क को लेकर कई वर्षो से संघर्ष कर रहे थे।