नैनी थाना की पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों लेप्रोसी से को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 220 ग्राम अवैध अल्प्रा जोलम पाउडर और 330 रुपए नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोनू गौड़ पुत्र श्रीकांत गौड़ निवासी दुपकी कला, थाना हंडिया तथा आनंद भारतीया उर्फ बब्बू पुत्र संजय भारतीया निवासी इंदलपुर थाना नैनी के रूप में है