गुण्डरदेही: सुरेगांव पुलिस ने ग्राम घीना के बांध के पास एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा
सुरेगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम घीना के बांध के पास एक युवक के द्वारा सट्टा लिखा जा रहा है सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड की कारवाई किया गया जहां पर युवक सतीश गंधर्व पिता रम्हऊ राम उम्र 46 वर्ष निवासी शिकारी टोला सट्टा पट्टी लिखते हुए मिला,आरोपी युवक के पास एक नग सत्ता पट्टी पर्ची एक नग पेन व 600 रु हुआ बरामद हुआ।