मनातू: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एनडीपीएस एक्ट और वन अधिनियम के अभियुक्त कामता सिंह गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
Manatu, Palamu | Nov 7, 2025 मनातू : पुलिस को बड़ी सफलता एनडीपीएस एक्ट एवं वन अधिनियम के अभियुक्त कामता सिंह गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत। मनातू (पलामू)। पुलिस को शुक्रवार, दिनांक 07 नवंबर 2025 को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मनातू थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कांड संख्या 14/2025, दिनांक 02 फरवरी 2025, धारा 8(B)/18(B)/29 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत दर्ज।