शोहरतगढ़: थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शोहरतगढ़ कस्बे से अभिषेक अग्रहरी पुत्र भोला नामक 19 वर्षीय शोहरतगढ़ निवासी एक युवक नेपाल के तौलिहवा निवासनी एक नाबालिक लड़की को शोहरतगढ़ उसके ननिहाल से लेकर फरार हो गया था, जिसका लड़की के परिजनों ने थाना शोहरतगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया था।उक्त युवक को थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय भेजा है।।