दतिया नगर: थाना कोतवाली ने किया अपराध का पर्दाफाश, फरियादी ही निकला आरोपी, षडयंत्र रचकर घर पर करवाई थी फायरिंग
कोतवाली में प्रताप अहिरवार निवासी चूनगर फाटक के बाहर शिवम टॉकीज के पास दतिया ने अज्ञात आरोपी गढ़ दहशत फैलाने की नीयत से कट्टे से हवाई फायर करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की विवेचना की तो पाया कि फरियादी ही आरोपी निकला उसने सड़क पूर्वक अपने घर पर फायरिंग की वारदात को कराया था.