धुरकी: धुरकी में आदिवासी अस्मिता बचाओ महारैली की घोषणा, कुड़मी-कुर्मी को ST सूची में शामिल करने का विरोध
Dhurki, Garhwa | Oct 30, 2025 धुरकी आदिवासी समुदाय ने अपनी अस्मिता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार 11बजे धुरकी डाक बंगला में हुई आदिवासी समुदाय की अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 6 नवंबर, गुरुवार को सुबह 10 बजे गढ़वा टाउन हॉल के मैदान में "झारखंड आदिवासी अस्मिता बचाओ महारैली" का आयोजन किया जाएगा। यह महारैली मुख्य रूप से कुड़मी/कुर्मी जैसी गैर-