कटिहार: दलन निवासी भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह को पिछले कई दिनों से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी और रंगदारी की मांग की जा रही थी। जहां भाजपा नेता के द्वारा मुफस्सिल थाना और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद रविवार की दोपहर 2 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ।