मधेपुरा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में कॉमर्स कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कॉमर्स कॉलेज मैदान में बुधवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार सरकार बदलनी है, बंटना नहीं है। सब लोग एकजुट रहिए। यह सिर्फ विधायक बनाने का नहीं, बल्कि बिहार बनाने और सरकार बनाने का चुनाव है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को बदलने के लिए उन्हें एक मौका चाहिए।