चांडिल: चौका कांड्रा सड़क मार्ग पर उड़ती धूल से परेशान दुकानदारों ने अनुमंडल में सौंपा ज्ञापन
चौका थाना अंतर्गत चौका कांड्रा सड़क जर्जर होने से उड़ती धुल से निजात के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे बाजार समिति चौका ने अनुमंडल पदाधिकारी के अनुउपस्थिति पर बड़ा बाबू को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें अभिलंब सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया है।जिसमें बताया गया है कि चौका मोड़ से कांड्रा जाने वाली मुख्य सड़क लगभग 2 किलोमीटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।