पेटलावद: कलेक्टर के निर्देशानुसार, ग्राम बिजौरी में भावांतर भुगतान योजना के तहत देर रात तक हो रहा है पंजीयन
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार भावंतर भुगतान योजना के तहत लगातार पेटलावद क्षेत्र में पंजीयन जारी है। देर रात तक भी अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों क्षेत्रो में किसानों के पंजीयन कर रहे है। आज दिनांक 11 अकटुम्बर को रात करीब 9 बजे संस्था झकनावदा द्वारा ग्राम पंचायत बिजोरी में भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सोयाबीन पंजीयन कार्य किया गया।