तिजारा: टपूकड़ा में अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़, 109 कार्टन ज़ब्त, कीमत ₹25 लाख आंकी गई
Tijara, Alwar | Oct 18, 2025 टपूकड़ा कस्बे में शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।इस अभियान के तहत निखिल मॉल के पास एक दुकान और बुरेहडा रोड स्वामी कॉलोनी तथा मायापुर रोड पर स्थित तीन गोदाम में से कुल 109 कार्टन अवैध पटाखे जप्त किए गए।इन पटाखों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में आरोपी गिरधर गुप्ता उर्फ गिरी को गिरफ्तार किया है।