शिवपुरी: सुरवाया पुलिस ने हत्या के मामले में 5 साल से फरार इनामी स्थायी वारंटी को दबोचा
शिवपुरी जिले की सुरवाया थाना पुलिस ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामले में 5 साल से फरार चल रहे इनामी स्थायी वारंटी गब्बर सिंह पुत्र कदम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।बताया गया कि आरोपी गब्बर सिंह पर एसपी शिवपुरी द्वारा 3,000 रुपये का इनाम घोषित था। सुरवाया थाना प्रभारी अरविंद छारी को सूचना मिली कि गब्बर सिंह करैरा के बगीचा मंदिर में मौजूद है।