भिनगा: कलेक्ट्रेट भिनगा में उर्वरक आपूर्ति और कालाबाजारी रोकने हेतु बैठक, DM ने नियम विरुद्ध बिक्री पर कार्रवाई का दिया निर्देश
DM अश्विनी कुमार पाण्डेय ने थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ उर्वरक काला बाजारी, अधिक दर एवं टैगिंग को रोकने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट भिनगा में बैठक की, वहीं DM ने फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया की किसी भी खुदरा व्यापारी को अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री न करें।नियम विरूद्ध उर्वरक की बिक्री करने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।