पतरातू: बरकाकाना के ब्राइट बिगनिंग स्कूल में अंजुमन फरोग ए उर्दू द्वारा प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता
बरकाकाना अमवा टाड़ हेहल स्थित ब्राइट बिगनिंग स्कूल में अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई के द्वारा पतरातू प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता आज आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 150 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिनकी दो प्रकार की प्रतियोगिता अर्थात उर्दू ज्ञान प्रतियोगिता और उर्दू लेखन प्रतियोगिता परीक्षा ली गई। अभ्यर्थियों को आयु वर्ग के अनुसार दो वर्ग में बांटा गया था