कसडोल: सिद्धखोल जलप्रपात पर अवैध वसूली को लेकर वन प्रबंधक समिति कुकरिकोना ने DFO से की शिकायत, जांच की मांग
आज 1 अक्टुबर दिन बुधवार को समय 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखंड से 15 किलोमीटर दूर स्थित सिद्धखोल जलप्रपात पर्यटन स्थल पर वन परिक्षेत्र सोनाखान के रेंजर सुनीत साहू के ऊपर अवैध वसूली करने को लेकर आज वन प्रबंधन समिति कुकरिकोना के अध्यक्ष और सदस्यों ने लिखित शिकायत डीएफओ से किया गया है। वन प्रबंधन समिति ने बताया कि पर्यटन स्थल सिद्धखोल जल प्रपात परिस