अलीगंज: गणपति बढ़ापुर में युवक के साथ जमकर मारपीट, घायल के भाई रामलड़ैते ने बताया- 11 घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
Aliganj, Etah | Oct 20, 2025 शनिवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे एक युवक के साथ जमकर मारपीट हो गई।आरोप है गांव के ही दो भाइयों ने उनके भाई के साथ मारपीट कर दी।वह गांव में चल रही रामलीला में थे,उनकी मां ने सूचना दी थी, कि उसके भाई संजू के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी।जिससे उसका भाई मरणासन्न हालत ने हो गया।उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया,बताया घटना के 11घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं।