उज्जैन शहर: पंवासा में नवजात की मौत पर पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया, आरोपी फरार
पंवासा थाना क्षेत्र में बिना डिग्री के क्लीनिक संचालित नवजात की जान लेने वाली फर्जी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर क्लीनिक सील कर दिया है।दरअसल, पुलिस को सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल की ओर से गुरुवार को पत्र मिला था। कि तैय्यबा शेख निवासी पांड्याखेड़ी द्वारा प्रतापनगर में आशीर्वाद मेडिकल एवं सर्जिकल नाम से बिना किसी वैध चिकित्सकीय डिग्री एवं बिना पंजीयन के