सैदपुर: GST टीम ने सैदपुर नगर सहित गाँवों में बकाएदार प्रतिष्ठानों पर की औचक छापेमारी, जमा न करने पर थमाई नोटिस
वाराणसी से आई GST टीम ने गुरूवार को सैदपुर नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने क्षेत्र के बड़े बकाएदारों के दस्तावेजों की जाँच करते हुए डीआरसी-16 और धारा 79 के तहत वसूली की कार्रवाई की। उक्त बकाएदारों को नोटिस भी जारी की गई। साथ ही एक सप्ताह के अन्दर बकाया राशि जमा न करने पर कुर्की की चेतावनी भी दी गई।