जहानाबाद: प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद कन्नौदी स्थित जहानाबाद एमजेंसी हॉस्पिटल सील किया गया
जहानाबाद के कन्नौदी स्थित जहानाबाद इमरजेंसी हॉस्पिटल नामक एक निजी नर्सिंग होम में शुक्रवार को डॉक्टरों की लापरवाही से एक प्रसव कराने आई महिला की मौत हो गई थी। जहां परिजनों के हंगामे के बाद डॉक्टर सहित सभी लोग छोड़कर भाग गए थे। तो वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाते हुए उक्त नर्सिंग होम को सिल कर दिया गया है।