मेहसी: मेहसी थाना में असामाजिक लोगों के बीच लाल कार्ड वितरण किया गया, बॉंड डॉन किया जा रहा है
पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिलान्तर्गत बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर शांति भंग करने वाले असामजिक लोगों के विरुद्ध लाल कार्ड/ चेतावनी पत्र का वितरण मेहसी थाना में किया गया। जिसके तहत बॉन्ड डॉन किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनी रहे। जानकारी पुलिस के द्वारा सोमवार दोपहर करीब 03:31 बजे दिया गया।