किशनगंज: रेलावन में बहू की प्रताड़ना से तंग आकर अधेड़ ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे मिली 55 वर्षीय गिरिराज पारेता की जहर खाने से तबीयत बिगड़ गई थी, जिनका कोटा के अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि बहू नीलम द्वारा प्रताड़ित किए जाने से आहत होकर उनके पिता ने आत्महत्या की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।