सहसवान: सहसबान में सन्डे बाजार और अतिक्रमण से लगता है जाम, यातायात प्रभावित, नगर पालिका करती है खानापूर्ति
सहसवान के अकबराबाद से विल्सन गंज रोड पर लंबे समय से रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार और किए गए दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण की वजह से यातायात प्रभावित होता है, निकलने बाले लोगों को प्रतिदिन परेशानी होती है। मरीज और वाहन चालक जाम में फस जाते है। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कई बार खानापूर्ति की गई और अगले ही दिन से स्थिति जस की तस बन जाती है