टोंक: जिला कलेक्टर ने किया सोरन में स्थित डंपिंग यार्ड का निरीक्षण, फर्म को नोटिस देने के दिये निर्देश।
Tonk, Tonk | Jan 28, 2024 जिला कलेक्टर डॉ.सौम्या झा ने टोंक शहर के पास ग्राम सोरण में स्थित नगर परिषद के डंपिंग यार्ड एवं RUIDP के 4 MLD सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।नगर परिषद के अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा एवं RUIDP के अभियंता कपिल जैन को टेंडर होने के बाद भी कचरा रिसाइक्लिंग का कार्य शुरू नही करने पर सम्बंधित फर्म को नोटिस देने के निर्देश दिए।