जहानाबाद: नामांकन कराने आए प्रत्याशी की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने साजिश का आरोप लगाया, बना चर्चा का विषय
नामांकन कराने पहुंचे ओवैसी चंद्रशेखर एवं मौर्य के पार्टी के GDA गठबंधन उम्मीदवार के नामांकन के बाद गिरफ्तारी पर समर्थकों ने जमकर हमला करते हुए आरोप लगाया जिसके बाद काको थाना प्रभारी ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के आरोपी थे।