रफीगंज: गीता सिंह प्रखंड प्रमुख के रूप में निर्वाचित हुईं, 6 मतों से बनी विजेता
गीता सिंह ने अपनी जीत के बाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह से मुलाकात की। वह अपने पंचायत समिति और समर्थकों के साथ पुर्व सांसद के आवासीय कार्यालय पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया ।जानकारी के अनुसार 19 मत गीता सिंह को, 13 मत जैनब फहमी को तथा 1 पंचायत समिति अनुपस्थित रहे।