अस्थावां: अस्थावां नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद ने उपेक्षा का आरोप लगाया, योजना के शिलापट में नाम जोड़ने के लिए दिया आवेदन
अस्थावां नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद ने पूर्व कार्यपालक पर उपेक्षा करने का आरोपी लगाया है। उन्होंने सोमवार की दोपहए 3 बजे बताया की अस्थावां नगर पंचायत के योजना के शिला पट में नाम नही दिया जारहा है। उन्होंने इसको लेकर वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकार पुराने शिला पट को हटाकर इनके नाम के साथ नया शिलापट लगाने का मांग किया है।