कुक्षी: ₹50-60 लाख की ज्वेलरी ठगी में फरार कुक्षी के व्यवसायी की पुलिस ने ली रिमांड
Kukshi, Dhar | Nov 4, 2025 धार बड़वानी सहित क्षेत्र के लोगों के साथ सोना चांदी ज्वेलरी बनाने के नाम पर राशि लेकर कुक्षी का प्रतिष्ठित सोना चांदी ज्वेलरी वयासायी फरार हो गया था मामले में कुक्षी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की प्राप्त शिकायतों के आधार पर 50-60 लाख की ठगी का मामला सामने आया पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया टी आई राजेश यादव ने मंगलवार 2 बजे बताया।