गया टाउन सीडी ब्लॉक: कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम और बीजेपी सरकार पर किया हमला
गया शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित सम्राट होटल में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने सोमवार को दोपहर 12:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश में जब भी कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है, उसकी शुरुआत बिहार की धरती से हुई है।