गया टाउन सीडी ब्लॉक: IG क्षत्रनील सिंह ने पुलिसकर्मियों के लिए ओपन जिम का उद्घाटन किया, SSP व सिटी एसपी भी थे मौजूद
गयाजी में आज दिनांक 25 नवंबर मंगलवार को पुलिस केंद्र, में एनटीपीसी लिमिटेड के सहयोग से निर्मित OPEN GYM का उद्घाटन आईजी क्षत्रनील सिंह मगध क्षेत्र गया द्वारा किया गया।इस अवसर पर SSP व सिटी एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।आईजी क्षत्रनील सिंह ने इसकी जानकारी आज दिनांक 25 नवंबर मंगलवार की शाम 5 बजे दी है।