अंबाह: अम्बाह: फर्जी पैथ लैब पर छापा विफल, सूचना लीक होने से टीम खाली हाथ लौटी
Ambah, Morena | Nov 1, 2025 अंबाह में स्वास्थ्य विभाग की टीम फर्जी पैथ लैबों पर कार्रवाई के लिए निकली, लेकिन सूचना लीक होने से सभी लैब संचालक पहले ही शटर बंद कर भाग गए। डॉ. प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में की गई जांच में कई लैब बंद मिलीं। टीम ने नोटिस चिपकाकर सात दिन में दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।