लखीसराय जिले की पुलिस नए साल आगमन को लेकर अलर्ट पर है। खासकर शराब तस्करों पर पुलिस नजरें जमा रखी है। जिसकी झलक बुधवार 4 बजे तेतरहाट थाना क्षेत्र में देखने को मिली।जहां अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को जेल भेजा गया। इस संदर्भ में SDPO शिवम ने कहा सीमावर्ती थाना की पुलिस माफियाओं पर विशेष नज़र रख रही है।