बिछुआ: ऑपरेशन मुस्कान: बिछुआ पुलिस ने 1 माह से लापता नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंपा
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछुआ पुलिस ने 1 माह से लापता नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंपा आज बिछुआ पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लापता नाबालिग बालिका को थाना बिछुआ क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया गया। एक माह से गायब यह बालिका बिना बताए घर से चली गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाना उमरेठ में दर्ज हुई थी।