बिहिया: बिहिया में शाहपुर प्रत्याशी राकेश ओझा और उनके चाचा मुक्तेश्वर ओझा ने किया पीसी, चाचा-भतीजा के एक आने से रोचक हुआ चुनाव
Behea, Bhojpur | Oct 17, 2025 बिहिया प्रखंड के अमराई नवादा के पास एक निजी स्कूलों में शाहपुर के बीजेपी प्रत्याशी राकेश ओझा उनके चाचा बीजेपी प्रदेश नेता मुक्तेश्वर ओझा द्वारा संयुक्त रूप से पीसी की। जहां चाचा और भतीजा के एक साथ नजर आने से शाहपुर विधानसभा का चुनाव और भी रोचक हो गया है। आज शुक्रवार संध्या 5:00 बजे चाचा और भतीजा में एक साथ पीसी किया।