हुज़ूर: भोपाल के मंगलवारा चौराहे पर सांसद आलोक शर्मा और प्रजापति समाज के लोगों ने सुनी पीएम मोदी की 'मन की बात'
Huzur, Bhopal | Sep 28, 2025 भोपाल में स्वदेशी वस्तुओं पर आधारित रही PM मोदी की मन की बात कार्यक्रम की थीम, मंगलवारा चौराहे पर सांसद आलोक शर्मा और प्रजापति समाज के लोगों ने सुनी PM मोदी की मन की बात इस दौरान दीपक,लक्ष्मी, गणेश समेत मटके भी बनाए गए।